SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 ssc.gov.in पर आएगा, आगे की प्रक्रिया जानें
एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 आयोग द्वारा ऑनलाइन माध्यम में पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 12, 2025 | 02:35 PM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। आयोग की घोषणा के बाद जीडी कांस्टेबल एग्जाम 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 4 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम में पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के रोल नंबर, श्रेणीवार कटऑफ और राज्यवार कटऑफ अंकों की जांच कर सकेंगे।
SSC GD Constable Result 2025 Kab Aayega: आगे की प्रक्रिया
एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया में सीबीटी, शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)/ शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा को शामिल किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा result 15 जून के बाद जारी किया जा सकता है। हालांकि, एसएससी ने अभी तक एसएससी जीडी का रिजल्ट कब आएगा 2025 में इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एसएससी जीडी परीक्षा 2025 में लगभग 25.69 लाख अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से इस बार 53,690 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सीएपीएफ, एसएसएफ, असम राइफल्स और एनसीबी में कांस्टेबल और सिपाही के पद शामिल हैं। नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट को एसएससी की वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह गई है।
SSC GD Constable Result 2025 Date: कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध, 'रिजल्ट' टैब पर विजिट करें।
- 'एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
- जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
अगली खबर
]NEET PG 2025 Exam City: एनबीई ने जारी की नीट पीजी के लिए 233 परीक्षा शहरों की लिस्ट, विकल्प विंडो कल से रीओपन
पहले यह संख्या 179 थी, जिसे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बढ़ा कर अपडेट कर दिया गया है। नीट पीजी 2025 परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है - यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद लिया गया है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल
- Israel-Iran Conflict: सुरक्षा कारणों से तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला गया, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
- UP Police Joining Letter: यूपी पुलिस में एक साथ भर्ती हुए सेवानिवृत्त फौजी और उनके बेटे को मिला नियुक्त पत्र
- Teachers Protest: यूपी में 7 साल से नहीं आई कोई शिक्षक भर्ती, बेरोजगारों ने आयोग दफ्तर के बाहर किया प्रदर्शन
- NEET UG 2025: नीट यूजी आंसर की जल्द; सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें एम्स कटऑफ
- JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस्ड पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक