Saurabh Pandey | May 29, 2025 | 03:51 PM IST | 1 min read
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4 से 25 फरवरी, 2025 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की गई थी। परीक्षा की उत्तर कुंजी 4 मार्च, 2025 को जारी की गई थी।

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट 2025 के बाद उम्मीदवार एसएससी जीडी कट-ऑफ अंक भी देख सकेंगे।
एसएससी जीडी मेरिट लिस्ट 2025 रिजल्ट के साथ प्रकाशित की जाएगी। यह एसएससी जीडी परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर उनकी रैंक वाली सूची होगी। एसएससी जीडी रिजल्ट/मेरिट लिस्ट में अगली चयन प्रक्रिया के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और रैंक-वार नाम होते हैं।
एसएससी जीडी 2025 मार्किंग स्कीम के अनुसार परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तरों के लिए 2 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तरों के लिए -0.25 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
SSC GD 2025 कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीईटी/पीएसटी और मेडिकल परीक्षा शामिल है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कुल 160 अंकों की होती है। परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, तर्क और सामान्य जागरूकता पर प्रश्न होते हैं।
एसएससी जीडी कांस्टेबल (लिखित) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अगले चरण - शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होंगे।
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 4 से 25 फरवरी, 2025 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की गई थी। परीक्षा की उत्तर कुंजी 4 मार्च, 2025 को जारी की गई थी।