SSC GD Constable Admit Card 2024: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी, पीईटी एडमिट कार्ड rect.crpf.gov.in पर जारी

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में सीबीई (ऑनलाइन परीक्षा), पीईटी/पीएसटी (शारीरिक परीक्षा) और मेडिकल परीक्षा शामिल है। अंतिम परिणाम के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण होना होगा।

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं, वे पीईटी और पीएसटी में बैठने के लिए पात्र होते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं, वे पीईटी और पीएसटी में बैठने के लिए पात्र होते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 11, 2024 | 04:43 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। पीएसटी, पीईटी एडमिट कार्ड केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी, पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

SSC GD Admit Card 2024: फिजिकल टेस्ट तिथि

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2024 23 सितंबर से 9 नवंबर, 2024 तक डीवी/डीएमई के साथ आयोजित किया जा रहा है। एसएससी जीडी पीईटी/पीएसटी के बाद डीवी/डीएमई राउंड होगा। सीआरपीएफ पीईटी/पीएसटी राउंड में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई) राउंड का आयोजन करेगा।

SSC GD Admit Card 2024: डाउनलोड की प्रक्रिया

  • सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीएसटी/पीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अपना एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

SSC GD Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डिटेल

एसएससी जीडी पीईटी पीएसटी एडमिट कार्ड 2024 में परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी होगी, जिसमें परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय, अन्य परीक्षा दिवस निर्देश जैसे विवरण शामिल होंगे।

Also read UPP Constable Answer Key 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल आंसर की 23 अगस्त की परीक्षा के लिए जारी, डाउनलोड करें

बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सहित विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हो जाते हैं, वे पीईटी और पीएसटी में बैठने के लिए पात्र होते हैं।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल की भर्ती प्रक्रिया में सीबीई (ऑनलाइन परीक्षा), पीईटी/पीएसटी (शारीरिक परीक्षा) और मेडिकल परीक्षा शामिल है। अंतिम परिणाम के लिए चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी परीक्षा के सभी चरणों में उत्तीर्ण होना होगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों को पीएसटी/पीईटी के समय अपने ई-प्रवेश पत्र की एक प्रिंटेड कॉपी, उसके बाद डीवी/डीएमई लानी होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications