यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा चरण 1 में लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार और चरण 2 में 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
Abhay Pratap Singh | September 11, 2024 | 09:29 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 23 अगस्त को होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी यूपीपीबीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रोविजनल उत्तर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 परीक्षा 23 अगस्त की आंसर की के लिए उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया गया है। 23 अगस्त की पुलिस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी आज यानी 11 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रोविजनल आंसर की के विरुद्ध चुनौती दर्ज करा सकते हैं।
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 चरण 1 में लगभग 28.91 लाख उम्मीदवार और चरण 2 की परीक्षा के लिए 19.26 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। यह परीक्षा राज्य भर के 67 जिलों में स्थित 1,174 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई थी।
यूपीपीबीपीबी ने अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा की दोनों पालियों के प्रश्नों पर लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर आपत्तियां उठा सकते हैं।”
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रत्येक परीक्षा तिथि के लिए उत्तर कुंजी और आपत्ति विंडो अलग-अलग तिथियों पर जारी की जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी पर प्रश्न या उत्तर विकल्प में कोई विसंगति मिलती है, तो वे संबंधित दस्तावेजों/ सूचना के साथ ऑनलाइन आपत्तियां उठा सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दो चरणों में यानी पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त को और दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई थी। UPPBPB संगठन द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 60,244 कांस्टेबल के पदों को भरेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
उम्मीदवार उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं: