SSC exam calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी की, यहाँ जाँचे

एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जेई, स्टेनोग्राफर, दिल्ली पुलिस एसआई आदि परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी की (छवि: फ्रीपीक)
कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी की (छवि: फ्रीपीक)

Nitin | December 29, 2023 | 06:24 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग ने मई-जून 2024 में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की है। एसएससी अधिसूचना में आवेदन की तारीख, संभावित परीक्षा तिथियों की जानकारी प्रदान की गई है।

आयोग ने अधिसूचना के माध्यम से जेई स्टेनोग्राफर, दिल्ली पुलिस एसआई तथा तीन विभागीय पदो के लिए तारीखों की घोषणा की है। अधिसूचना के अनुसार स्टेनोग्राफर परीक्षा 9 मई को आयोजित की जाएगी और दिल्ली पुलिस एसआई परीक्षा 9, 10 और 13 मई को आयोजित की जाएगी। जेई पेपर 1 परीक्षा 4,5 तथा 6 जून आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी।

आयोग ने दिए गए शेड्यूल के अनुसार मई और जून, 2024 के महीनों के दौरान निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है:

परीक्षा का नाम

टीयर

परीक्षा का शेड्यूल

सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा, चरण-XII, 2024

पेपर-I, सीबीई

6 से 8 मई, 2024

ग्रेड 'सी' स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024

पेपर- I, सीबीई

9 मई 2024

जेएसए/एलडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024

पेपर- I, सीबीई

10 मई 2024

एसएसए/यूडीसी ग्रेड सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2023-2024

पेपर- I, सीबीई

13 मई 2024

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 उप-निरीक्षक

पेपर- I, सीबीई

9, 10, 13 मई 2024

जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और कुवांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा, 2024

पेपर- I, सीबीई

4 से 6 जून, 2024

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications