SSC CHT Paper 2 Exam Date 2025: एसएससी सीएचटी पेपर 2 एग्जाम डेट घोषित, 14 दिसंबर को होगी परीक्षा

Santosh Kumar | November 19, 2025 | 07:38 PM IST | 2 mins read

एसएससी सीएचटी वर्णनात्मक परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और इसमें पेपर 1 में उत्तीर्ण 3,642 उम्मीदवार शामिल होंगे।

एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा तिथि के संबंध में अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक (सीएचटी) परीक्षा 2025 के पेपर 2 की तिथि घोषित कर दी है। एसएससी सीएचटी वर्णनात्मक परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी और इसमें पेपर 1 में उत्तीर्ण 3,642 उम्मीदवार शामिल होंगे। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में रिक्त पदों को भरा जाएगा। एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अधिसूचना जारी की है।

एसएससी सीएचटी भर्ती प्रक्रिया जून में अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हुई। आवेदन 5 से 26 जून तक स्वीकार किए गए और सुधार विंडो 1 से 2 जुलाई तक खुली रही। पेपर 1 12 अगस्त को सीबीटी मोड में आयोजित किया गया।

एसएससी सीएचटी पेपर 1 के लिए कुल 6,332 उम्मीदवार उपस्थित हुए। एसएससी सीएचटी पेपर 1 रिजल्ट 4 नवंबर को जारी किया गया, जिसमें 2 उम्मीदवारों के परिणाम रोक दिए गए और 6 को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

SSC CHT Paper 2 Exam Date 2025: कुल 437 रिक्तियां

पेपर 2 अब अनुवाद और निबंध लेखन पर केंद्रित होगा। आयोग ने एसएससी सीएचटी भर्ती 2025 पेपर 1 उत्तर कुंजी पर प्राप्त आपत्तियों का समाधान कर दिया है और अंतिम परिणाम सीएचटी पेपर 2 के बाद जारी किया जाएगा।

पेपर 2 में उम्मीदवारों की हिंदी और अंग्रेजी में लिखने और अनुवाद करने की क्षमता का आकलन किया जाएगा। एसएससी इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और सरकारी संगठनों में 437 पदों को भरेगा।

Also readUPSSSC Answer Key 2025: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन कार्टोग्राफर आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो ओपन

SSC CHT Paper 2 Admit Card 2025: एडमिट कार्ड कब आएगा?

आयोग परीक्षा से कुछ दिन पहले एसएससी सीएचटी पेपर 2 एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

इसके बाद, अपना पेपर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, निर्देश और परीक्षार्थी का विवरण होगा। एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications