SSC CHSL City Slip 2025: एसएससी सीएचएसएल टियर 1 सिटी इंटिमेशन स्लिप ssc.gov.in पर जारी, करें डाउनलोड

Abhay Pratap Singh | November 5, 2025 | 11:11 AM IST | 1 min read

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 12 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 12 नवंबर, 2025 से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 5 अक्टूबर को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2025 (टियर 1) परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसएससी सीएचएसएल 2025 सिटी स्लिप में अभ्यर्थी का नाम, परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर का नाम, परीक्षा केंद्र कोड और परीक्षा दिवस दिशानिर्देश सहित अन्य जानकारी की जांच कर सकते हैं।

SSC CHSL Tier 1 Exam City Intimation Slip: डाउनलोड करें

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन कर सकते हैं:

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
  2. होमपेज पर, सीएचएसएल सिटी स्लिप 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  3. पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  4. सीएचएसएल टियर 1 सिटी स्लिप डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

Also readUPSSSC Exam Calendar 2025: यूपीएसएसएससी एग्जाम कैलेंडर upsssc.gov.in पर जारी, 9 नवंबर से शुरू होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 के लिए टियर 1 परीक्षा 12 नवंबर से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में कराई जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2025 बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern 2025: परीक्षा पैटर्न

नीचे सारणी में एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम पैटर्न की जांच कर सकते हैं:

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा अवधि
जनरल इंटेलिजेंस255060 मिनट
(स्क्राइब के लिए पात्र उम्मीदवारों को 80 मिनट का समय दिया जाएगा।)
जनरल अवेयनेस2550
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
2550
इंग्लिश लैंग्वेज2550
कुल100200

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications