SSC CHSL 2024 Exam Date: एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि संशोधित; टियर 1, पेपर 1 के लिए नया शेड्यूल यहां देखें

एसएससी की अधिसूचना में कहा गया है, “दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 (पेपर- I) में सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | June 8, 2024 | 10:02 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीएचएसएल 2024) की तिथि में संशोधन की घोषणा की है। आयोग ने 8 अप्रैल को जारी अधिसूचना में बदलाव करते हुए टियर 1, पेपर 1 परीक्षा की नई तिथि जारी की है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 1 से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

जारी शेड्यूल के मुताबिक, एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा (कंप्यूटर आधारित परीक्षा या सीबीई) 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जबकि सेलेक्शन पोस्ट फेज XII की परीक्षा 20, 21, 24, 25 और 26 जून को होगी।

एसएससी की अधिसूचना में कहा गया है, “दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा, 2024 (पेपर- I) में सब-इंस्पेक्टर का कार्यक्रम वही रहेगा, यानी 27 से 29 जून, 2024 तक। सभी संबंधित उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आगे की अपडेट के लिए नियमित अंतराल पर आयोग की वेबसाइट देखें।"

Also readSSC CHSL Result 2023: एसएससी सीएचएसएल फाइनल परिणाम ssc.gov.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले एसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा की सही तारीख के साथ-साथ पेपर का समय, परीक्षा केंद्र का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी लिखे होंगे।

इस बार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के जरिए करीब 3,712 रिक्तियां भरी जाएंगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदक परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना भी देख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications