एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
Santosh Kumar | November 13, 2024 | 11:41 AM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (एसएससी सीजीएल) के टियर 1 का परिणाम कभी भी जारी कर सकता है। एसएससी सीजीएल 2024 मेरिट सूची पीडीएफ में जारी की जाएगी जिसमें योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम और श्रेणी होगी। साथ ही, परिणाम के साथ एसएससी सीजीएल कटऑफ भी जारी किया जाएगा। इस लेख में श्रेणीवार अपेक्षित कटऑफ दी गई है।
एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 टियर 1 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 में टियर 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
एसएससी सीजीएल परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की गई थी। एसएससी सीजीएल की अनंतिम उत्तर कुंजी 4 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी। सीजीएल परीक्षा के माध्यम से, एसएससी मंत्रालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के 17,727 रिक्त पदों को भरेगा।
आयोग ने अभी तक एसएससी सीजीएल टियर 1 कटऑफ घोषित नहीं किया है लेकिन इसके 100 से 175 के बीच रहने की उम्मीद है। उम्मीदवार नीचे तालिका में एसएससी सीजीएल टियर 1 अपेक्षित कट ऑफ 2024 की जांच कर सकते हैं-
श्रेणियां | जेएसओ कट ऑफ मार्क्स | अन्य पोस्ट |
---|---|---|
जनरल | 167-172 | 148-152 |
ईडब्ल्यूएस | 164-168 | 141-145 |
ओबीसी | 164-168 | 144-148 |
एससी | 147-151 | 125-129 |
एसटी | 145-149 | 116-120 |