Abhay Pratap Singh | November 4, 2024 | 06:19 PM IST | 1 min read
चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक प्राधिकरणों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर 1 परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2024 की जांच कर सकेंगे।
एसएससी सीजीएल परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर व पासवर्ड सहित अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। हालांकि, आयोग ने अभी तक SSC CGL 2024 परिणाम जारी करने की सही तिथि और समय का खुलासा नहीं किया है।
सीजीएल परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण अंक 20 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।
Also readSSC GD 2025: एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 5 नवंबर से होगी सक्रिय, 7 नवंबर तक मौका
चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ विभिन्न संवैधानिक निकायों, वैधानिक प्राधिकरणों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। एसएससी द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 17,727 रिक्तियों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
एसएससी सीजीएल के तहत ग्रुप बी पदों के लिए प्रतिमाह वेतन 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है। बता दें कि, संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा एसएससी द्वारा भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के भीतर विभिन्न पदों के लिए ग्रुप बी और सी अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित एक परीक्षा है।