SSC GD 2025: एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 5 नवंबर से होगी सक्रिय, 7 नवंबर तक मौका

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का पूरा नाम कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) परीक्षा है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

कुल रिक्तियों में से 35,612 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 3,869 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
कुल रिक्तियों में से 35,612 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 3,869 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | November 1, 2024 | 10:42 PM IST

नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदन सुधार विंडो 5 नवंबर को सक्रिय करेगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार एसएससी जीडी 2025 आवेदन सुधार विंडो तीन दिनों तक यानी 7 नवंबर तक सक्रिय रहेगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था, वे अपने आवेदन पत्र में परिवर्तन या सुधार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर कर सकेंगे।

एसएससी जीडी 2024 आवेदन पत्र में बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। एसएससी जीडी 2025 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार को "आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो" के दौरान अपने संशोधित आवेदन को दो बार सही करने और पुनः सबमिट करने की अनुमति दी जाएगी।

SSC GD 2025: आवेदन सुधार शुल्क

सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को पहले आवेदन सुधार के लिए 200 रुपये का प्रोसेसिंग शुल्क और अपने फॉर्म को दोबारा सबमिट करने से पहले किसी भी अतिरिक्त सुधार के लिए 500 रुपये भुगतान करना होगा।

SSC GD 2025: आवेदन सुधार क्षेत्र

उम्मीदवार एसएससी जीडी 2025 आवेदन पत्र में विशिष्ट क्षेत्रों में बदलाव कर सकते हैं, जिसमें उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, श्रेणी, दिव्यांग स्थिति, पत्राचार पता, परीक्षा केंद्र की पहली पसंद और संस्थान का नाम शामिल है।

Also read BPSC TRE 3.0 Result Date: बीपीएससी टीआरई 3 रिजल्ट तैयार; कब तक होगा जारी? जानें लेटेस्ट अपडेट

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य जनरल ड्यूटी कांस्टेबल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, विशेष सुरक्षा बल, असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 39,481 रिक्तियों को भरना है। कुल रिक्तियों में से 35,612 पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 3,869 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications