बीपीएससी टीआरई 3 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए चेक कर सकेंगे।
Santosh Kumar | November 1, 2024 | 09:43 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) जल्द ही बीपीएससी टीआरई 3.0 परिणाम घोषित कर सकता है। आयोग की हालिया बैठक से इस संबंध में जानकारी सामने आई है। आयोग के मुताबिक, बीपीएससी टीआरई 3 रिजल्ट 2024 तैयार है और जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे।
दरअसल, बुधवार (30 अक्टूबर) को बीपीएससी के अध्यक्ष ने आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे शिक्षकों के साथ बैठक की। बिहार लोक सेवा आयोग की इस बैठक में पटना से एक दर्जन से अधिक शिक्षक शामिल हुए।
इस बैठक में शिक्षाविद् गुरु रहमान ने बताया कि बीपीएससी टीआरई 3.0 का रिजल्ट तैयार है, लेकिन पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। गुरु रहमान ने यह भी बताया कि इस संबंध में चेयरमैन ने क्या कहा।
उन्होंने बताया कि आयोग के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम दस्तावेज सत्यापन के बाद ही घोषित किया जाएगा और ऐसा इसलिए किया गया है ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में 87,774 विभिन्न शिक्षक पदों को भरा जाएगा। आयोग ने प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।
Also readBPSC TRE 3 Final Answer Key 2024: बीपीएससी टीआरई 3 फाइनल आंसर-की कक्षा 9 से 12 के लिए जारी
इसके अलावा बैठक में आयोग अध्यक्ष ने 70वीं संयुक्त परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन और पर्सेंटाइल प्रक्रिया के संबंध में शिक्षकों की भ्रांतियों को दूर किया तथा शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों को इन बदलावों के बारे में जागरूक करें।
बैठक के बाद शिक्षाविद् गुरु रहमान ने बताया कि उन्होंने परीक्षा में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट और डोमिसाइल लागू करने की मांग आयोग के चेयरमैन के समक्ष रखी। चेयरमैन ने इसे नीतिगत मामला बताया और निर्णय लेने का अधिकार सरकार को दिया।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण 4 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।