Trusted Source Image

RBI Recruitment 2024: सरकार ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए, मासिक वेतन 2,25,000 रुपये

Press Trust of India | November 4, 2024 | 05:19 PM IST | 2 mins read

नोटिस के अनुसार, एप्लीकेशन फॉर्मेट उम्मीदवारों के लिए https://financialservices.gov.in/ और https://rbi.org.in/ पर उपलब्ध हैं।

डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा का विस्तारित कार्यकाल 14 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)
डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा का विस्तारित कार्यकाल 14 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा के स्थान पर होगी जिनका विस्तारित कार्यकाल 14 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर का यह पद अर्थशास्त्रियों के लिए है। चयनित उम्मीदवार मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख करेगा और दर निर्धारण समिति ‘मौद्रिक नीति समिति’ का सदस्य भी होगा।

सार्वजनिक घोषणा में उल्लिखित पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदकों के पास भारत सरकार में सचिव या समकक्ष स्तर पर अनुभव सहित लोक प्रशासन में कम से कम 25 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए; या किसी भारतीय या अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक वित्तीय संस्थान में कम से कम 25 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।

अधिसूचना में कहा गया कि, 15 जनवरी 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए है तथा व्यक्ति पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र होगा। इस पद पर मासिक वेतन 2.25 लाख रुपये (स्तर-17) होगा। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 है। केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं। मौद्रिक नीति विभाग की देखरेख के लिए एक अर्थशास्त्री, एक वाणिज्यिक बैंकर, तथा दो बैंक से लिए जाते हैं।

Also readUnion Bank of India Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

नोटिस में कहा गया, ‘‘ यह ध्यान देने योग्य है कि वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (एफएसआरएएससी) योग्यता के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति की भी पहचान करने और सिफारिश करने के लिए स्वतंत्र है, जिसने पद के लिए आवेदन नहीं किया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘ समिति उत्कृष्ट उम्मीदवारों के संबंध में पात्रता और योग्यता/अनुभव मानदंड में छूट की भी सिफारिश कर सकती है।’’ एफएसआरएएससी की अध्यक्षता मंत्रिमंडल सचिव करते हैं। समिति के अन्य सदस्यों में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, आरबीआई गवर्नर और तीन बाहरी विशेषज्ञ शामिल हैं। पात्रा को पहली बार जनवरी 2020 में तीन साल के कार्यकाल के लिए डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था। बाद में उन्हें दो बार एक साल का विस्तार दिया गया था।

RBI Deputy Governor Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?

आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in पर एप्लीकेशन फॉर्मेट उपलब्ध है। उम्मीदवारों को इसे भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ, " संजय कुमार मिश्रा, अंडर सेक्रेटरी (BO.1), डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेस, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, दूसरी मंजिल, जीवन दीप बिल्डिंग, पार्लियामेंट स्ट्रीट, नई दिल्ली- 110001, टेलीफोन नंबर- 011- 23747189, ईमेल- bo1@nic.in" पते पर भेजना होगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications