CBSE Office: बोर्ड परीक्षाओं में संबद्ध स्कूलों के खराब प्रदर्शन के बाद सीबीएसई त्रिपुरा में कार्यालय खोलेगा

इस वर्ष, इन स्कूलों के 61% छात्र सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में सफल हुए और 59% छात्र कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में सफल हुए।

सीबीएसई कार्यालय अस्थायी रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यालय के एक भवन से संचालित होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
सीबीएसई कार्यालय अस्थायी रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यालय के एक भवन से संचालित होगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Press Trust of India | November 4, 2024 | 04:21 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अपने से संबद्ध त्रिपुरा के सरकारी स्कूलों के परीक्षाओं में खराब प्रदर्शन के बाद अगरतला में एक उप-क्षेत्रीय कार्यालय खोलेगा। एक अधिकारी ने सोमवार (4 नवंबर) को यह जानकारी दी है।

त्रिपुरा में 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद 125 सरकारी स्कूलों का नाम बदलकर विद्याज्योति स्कूल कर दिया गया था और इनमें सीबीएसई का अंग्रेजी-माध्यम पाठ्यक्रम शुरू किया गया था।

इस साल, कक्षा 10 की परीक्षा में इन स्कूलों के केवल 61 प्रतिशत तथा 12वीं कक्षा की परीक्षा में केवल 59 प्रतिशत छात्र ही सफल रहे। इन स्कूलों में शिक्षा का माध्यम पहले बंगाली था और ये त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) के तहत संचालित थे।

Also readCBSE Board Exam 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं, इंटरनल असेसमेंट डेट्स cbse.gov.in पर जारी

शिक्षा विभाग के विशेष दायित्व अधिकारी (ओएसडी) अभिजीत समाजपति ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के वास्ते सीबीएसई कार्यालय के लिए उपयुक्त भूमि आवंटित करेगी।

ओएसडी अभिजीत समाजपति ने आगे कहा कि कार्यालय अस्थायी रूप से रामकृष्ण मिशन विद्यालय के एक भवन से संचालित होगा।

समाजपति ने कहा कि उप-क्षेत्रीय कार्यालय सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को प्रवेश सहायता, विषय सुधार, छात्र रिकॉर्ड अद्यतन करने, परीक्षा केंद्र समन्वय, अंकतालिका सुधार, शिकायत निवारण और शिक्षक प्रशिक्षण सुविधा सहित विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications