JEE NEET Exam: जेईई मेन, नीट, सीयूईटी सहित अन्य एंट्रेंस एग्जाम के लिए IIT, NIT, KV, JNV में बनाए जाएंगे सेंटर

एनटीए परीक्षा सुधार समिति की ओर से प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भी इस्तेमाल की सिफारिश की गई है।

समिति ने सरकारी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
समिति ने सरकारी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर दिया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | November 4, 2024 | 03:46 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा - मुख्य (JEE Main), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (NEET UG), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (CUET UG) सहित अन्य परीक्षाओं के लिए आईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालयों में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे। पेपर लीक या गड़बड़ी से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -

एनटीए परीक्षा सुधार समिति ने प्रवेश परीक्षाओं में होने वाली अनियमितता को रोकने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों पर बड़े बदलाव करने की सिफारिश की है। इसके अलावा, समिति की ओर से प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भी इस्तेमाल की सिफारिश की गई है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को एग्जाम सेंटर से लेकर परीक्षा के आयोजन तक, प्रश्न-पत्र, उत्तर कुंजी सहित अन्य कार्यों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करना होगा, ताकि जेईई, नीट, सीयूईटी समेत अन्य परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोका जा सके। समिति ने परीक्षा एजेंसी एनटीए को एग्जाम सेंटर बनाने व वर्कफोर्स तैयार करने की सलाह दी है।

Also readBTech Admissions 2025 LIVE: जेईई स्कोर बिना इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन; कब शुरू होंगे आवेदन? जानें अपडेट

एनटीए परीक्षा सुधार समिति -

समिति ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं को सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले परीक्षा आयोजन के तरीकों में बदलाव का निर्देश दिया है। वहीं, सरकारी संस्थानों में परीक्षा केंद्र बनाने पर जोर दिया गया है, क्योंकि यहां सीसीटीवी से निगरानी तथा ऑनलाइन व हाईब्रिड परीक्षाओं के लिए पहले से सेटअप तैयार रहता है।

आगे कहा गया कि, इससे परीक्षा एजेंसी को परीक्षाओं के लिए अलग से सुपरिटेंडेंट, सुपरवाइजर व शिक्षकों की भर्ती अलग से नहीं करनी होगी। इन संस्थानों के निदेशक, विभाग प्रमुख और शिक्षकों की राष्ट्रीय परीक्षाओं के सुरक्षित आयोजन में मदद ली जा सकती है। इसके लिए एनटीए को इन्हें परीक्षा के आधार पर ट्रेनिंग देनी होगी।

जेईई एडवांस्ड के आयोजन का सुझाव -

एनटीए परीक्षा सुधार समिति ने कहा कि एनटीए को आईआईटी से जेईई एडवांस्ड की तैयारी व आयोजन के संबंध में जायजा लेने की जरूरत है। इसमें टीसीएस अपने तैयार केंद्रों में एडवांस्ड एग्जाम कराता है तथा कंप्यूटर एवं परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी उसकी होती है। इसके अलावा, गोपनीय जिम्मेदारियां आईआईटी अपने हाथ में रखता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications