Abhay Pratap Singh | November 4, 2024 | 02:46 PM IST | 2 mins read
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव, अंतिम वेतन और मार्केट बेंचमार्क के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, हेड, प्रोजेक्ट मैनेजर, स्ट्रेटजी मैनेजर, डेटा इंजीनियर्स सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बीओबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 19 नवंबर 2024 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 592 रिक्तियां भरी जाएंगी। बीओबी अधिसूचना में कहा गया कि केवल भारत में कहीं भी सेवा करने के इच्छुक उम्मीदवार ही आवेदन करें।
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला आवेदकों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। पद के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट/ बीई/ बीटेक/ एमबीए/ पीजीडीएम/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ लॉ डिग्री/ सीए/ सीएमए/ सीएफए सहित आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव भी हो।
बीओबी मैनेजर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का क्रेडिट इतिहास अच्छा हो और ज्वाइनिंग के समय उनका न्यूनतम CIBIL स्कोर 650 या उससे अधिक हो। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से बीओबी भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: