Union Bank of India Recruitment 2024: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1500 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | October 25, 2024 | 01:27 PM IST | 1 min read

यूनियन बैंक में स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 3 घंटे और 30 मिनट के लिए आयोजित की जानी है। पत्र लेखन और निबंध को छोड़कर सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जो एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है।

एमसीक्यू-आधारित प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
एमसीक्यू-आधारित प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लोकल बैंक ऑफिसर (एलबीओ) के 1500 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2024 तक है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती 2024 लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

Union Bank of India Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Union Bank of India Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट/UPI का उपयोग करके किया जा सकता है।

Also read UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट इस हफ्ते हो सकता है जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

Union Bank of India Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 लिखित परीक्षा में 155 प्रश्न होंगे, और अधिकतम अंक 200 है। वस्तुनिष्ठ परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए एक चौथाई अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications