एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म 2024 में सुधार के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को आवश्यक शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
Abhay Pratap Singh | August 11, 2024 | 10:29 AM IST
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आज यानी 11 अगस्त को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 (SSC CGL 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र में रात 11 बजे तक सुधार कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। कैंडिडेट एसएससी सीजीएल लॉगिन विंडों में पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करके समय-सीमा के भीतर अपने आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। संशोधित एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म पुनः जमा करते समय पहले सुधार के लिए 200 रुपये और दूसरे सुधार के लिए 500 रुपये देना होगा। एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के तहत विभिन्न विभागों में 17,727 रिक्तियों को भरा जाएगा।
उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और मैट्रिकुलेशन रोल नंबर जैसे विवरणों में बदलाव की अनुमति नहीं दी गई है। सीजीएल भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी व नवीनतम अपेडट के लिए कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
SSC CGL 2024 परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। चरण-1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए SSC CGL टियर 2 परीक्षा दिसंबर महीने में आयोजित होगी।
आयोग संबंधित क्षेत्रों की आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा। एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों के साथ-साथ विभिन्न संवैधानिक, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।