SRMJEEE PG 2026: एसआरएमजेईईई पीजी रजिस्ट्रेशन शुरू, applications.srmist.edu.in से करें आवेदन, परीक्षा तिथि

Saurabh Pandey | November 3, 2025 | 02:47 PM IST | 2 mins read

SRMJEEE PG के 3 अलग-अलग चरण होंगे। यदि उम्मीदवार SRMJEEE PG परीक्षा एक से अधिक बार देना चाहता है, तो वह प्रत्येक चरण के लिए अलग से आवेदन पत्र भर सकता है।

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)
एसआरएमजेईईई पीजी 2026 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण कराना होगा।(आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : एसआरएम साइंस एवं टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय ने एसआरएम इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (एसआरएमजेईईई-पीजी) 2026 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट applications.srmist.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 के फेज 1 लिए आवेदन की लास्ट डेट 3 मार्च, फेज 2 के लिए 11 मई और फेज 3 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 है।

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 परीक्षा के लिए पंजीकरण के समय दी गई ईमेल आईडी का उपयोग नामांकन पूरा होने तक सभी पत्राचार के लिए किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में ईमेल आईडी में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। यह सुनिश्चित करें कि दी गई ईमेल आईडी सही है, क्योंकि प्रवेश संबंधी सभी कम्युनिकेशन इसी ईमेल आईडी पर किए जाएंगे।

SRMJEEE PG 2026: आवेदन शुल्क

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 के प्रत्येक चरण का आवेदन शुल्क 1,400 रुपये है। जो उम्मीदवार एसआरएमजेईईई पीजी 2026 परीक्षा एक से अधिक बार देना चाहते हैं, वे प्रत्येक चरण के लिए अलग से आवेदन पत्र भर सकते हैं।

SRMJEEE PG 2026: परीक्षा तिथि

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 एमटेक प्रवेश परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। ऑनलाइन प्रोक्टर्ड फेज 1 परीक्षा 14 मार्च, फेज 2 और फेज 3 क्रमशः 16 मई और 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

SRMJEEE PG 2026: परीक्षा पैटर्न

  • प्रश्न संबंधित डिग्री लेवल पर तैयार किए जाएंगे।
  • प्रश्न स्कॉलिस्ट एप्टीट्यूड प्रकार के होंगे।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होंगे, जिनकी अवधि 150 मिनट होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक होगा।
  • गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंक नहीं है।
  • जैव प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रसंस्करण को छोड़कर सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए गणित से दस प्रश्न होंगे।

Also read SRMJEEE 2026: एसआरएमजेईईई पंजीकरण applications.srmist.edu.in शुरू, आवेदन शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

SRMJEEE PG 2026: एसआरएम संस्थानों में मिलेगा प्रवेश

ऑनलाइन आवेदन एसआरएम आईएसटी चेन्नई (कट्टानकुलथुर, रामपुरम, दिल्ली - एनसीआर परिसर - गाजियाबाद (यूपी), वडापलानी और तिरुचिरापल्ली), एसआरएम विश्वविद्यालय - सोनीपत, हरियाणा और एसआरएम विश्वविद्यालय, एपी - आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित एम.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।

SRMJEEE PG 2026: मासिक वजीफा

एसआरएमजेईईई पीजी 2026 कार्यक्रम वरीयता केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए एकत्र की जाती है। छात्र को काउंसलिंग के समय अपनी पसंद का परिसर, कार्यक्रम और विशेषज्ञता चुनने का अवसर दिया जाएगा। सभी एम.टेक (फुलटाइम) छात्रों को 12400 रुपये का मासिक वजीफा दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications