Harini Amarasuriya: श्रीलंका में 25 वर्षों बाद पहली महिला पीएम बनीं हरिनी अमरसूर्या; हिंदू कॉलेज से जाने नाता?

श्रीलंका की पहली महिला प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या हरिनी ने साल 1991 से 1994 के बीच हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा रहीं।

राजधानी कोलंबो में नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने हरिनी को पीएम पद की शपथ दिलाई। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स'/श्रीलंका राष्ट्रपति)राजधानी कोलंबो में नए राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने हरिनी को पीएम पद की शपथ दिलाई। (स्त्रोत- आधिकारिक 'एक्स'/श्रीलंका राष्ट्रपति)

Abhay Pratap Singh | September 25, 2024 | 11:38 AM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के तौर पर 54 वर्षीय शिक्षाविद हरिनी अमरसूर्या ने हाल ही में शपथ ली है। पहली बार सांसद बनीं एक्टिविस्ट हरिनी अमरसूर्या दिल्ली के हिन्दू कॉलेज से स्नातक (ग्रेजुएशन) की शिक्षा प्राप्त की थी। मंगलवार को विश्वविद्यालय की प्रोफेसर हरिनी को श्रीलंका का 16वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

Sri Lanka PM Harini Amarasuriya:

नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) की नेता हरिनी अमरसूर्या ने हिंदू कॉलेज से समाजशास्त्र में स्नातक (यूजी) की डिग्री पूरी की थी। श्रीलंका पीएम हरिनी 125 वर्ष पुराने दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेज से निकलने वाली पहली राष्ट्राध्यक्ष हैं, जिन्होंने कई अभिनेताओं, राष्ट्रीय क्रिकेटरों, नौकरशाहों, राजनीतिक नेताओं और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश को तैयार किया है।

Background wave

Hindu College – Delhi University:

हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि, “हमें यह सुनकर खुशी हुई कि एक हिंदूवादी अब श्रीलंका का प्रधानमंत्री है। हिंदू कॉलेज परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। हरिनी 1991 से 1994 के बीच हिंदू कॉलेज में समाजशास्त्र की छात्रा रहीं, वह एक बेहद कुशल शिक्षाविद और राजनीतिज्ञ हैं।”

Also readBHU के वैज्ञानिकों को आयुर्वेदिक फॉर्मूलेशन का मिला पेटेंट, SARS-CoV-2 को रोकने में मिली सफलता

Dr Harini Amarasuriya:

प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने आगे कहा कि, “हमें उम्मीद है कि हिंदू कॉलेज में बिताया गया समय उन्हें भविष्य की सफलताओं के लिए तैयार करने में मददगार साबित होगा। हमारे कॉलेज में संसदीय प्रणाली का लंबा इतिहास रहा है, जिसमें हम हर साल प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता का चुनाव करते हैं।”

Education Qualification:

कोलंबो में जन्मी और पली-बढ़ी हरिनी अमरसूर्या ने हिंदू कॉलेज में अध्ययन के बाद ऑस्ट्रेलिया में अनुप्रयुक्त मानव विज्ञान में स्नातकोत्तर (पीजी) की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से सामाजिक मानव विज्ञान में पीएचडी की उपाधि हासिल की। बता दें, शिक्षाविद से राजनेता बनीं अमरसूर्या लगभग 25 वर्षों में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं।

Hindu College Old Students Association:

उन्होंने युवा, राजनीति, असहमति, सक्रियता, लिंग, विकास, राज्य-समाज संबंध, बाल संरक्षण, वैश्वीकरण और विकास पर पुस्तकें प्रकाशित करने के साथ ही शोध भी किया है। साल 2020 में एनपीपी की राष्ट्रीय सूची के माध्यम से हरिनी अमरसूर्या संसद सदस्य बनीं। हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन (OSA) के प्रमुख रवि बर्मन ने भी अमरसूर्या को बधाई दी है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications