ICSI CS Admit Card 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव, प्रोफेशनल प्रोग्राम के एडमिट कार्ड जारी, icsi.edu से करें डाउनलोड

Santosh Kumar | December 12, 2025 | 02:42 PM IST | 1 min read

सीएस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, पेपर कोड, एग्जाम की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम जैसी पूरी जानकारी है।

कैंडिडेट अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
कैंडिडेट अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज दिसंबर 2025 सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसआई सीएस एग्जाम 22 दिसंबर से शुरू होंगे। एग्जाम के लिए सीएस एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है।

आईसीएसआई एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ऑफलाइन होगा। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।

ICSI CS Admit Card 2025: परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज

स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और एक वैलिड फोटो आईडी लेकर आएं, नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी। सीएस प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर आईसीएसआई हेल्पलाइन को कॉन्टैक्ट करें।

आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, पेपर कोड, एग्जाम की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम जैसी पूरी जानकारी होती है। एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है।

Also readICMAI CMA Admit Card 2025: सीएमए दिसंबर फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एडमिट कार्ड icmai.in पर जारी, जानें एग्जाम डेट

ICSI CS Admit Card 2025: सीएस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होम पेज पर 'स्टूडेंट' सेक्शन में 'एग्जामिनेशन' टैब पर क्लिक करें।
  • 'सीएस एग्जीक्यूटिव/प्रोफेशनल एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • 17-अंकीय आवेदन नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा, डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

आईसीएसआई ने कहा है कि सीएस दिसंबर एग्जाम के एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए कैंडिडेट उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन डाउनलोड कर लें। सीएस एग्जाम 22 से 29 दिसंबर, 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications