Santosh Kumar | December 12, 2025 | 02:42 PM IST | 1 min read
सीएस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, पेपर कोड, एग्जाम की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम जैसी पूरी जानकारी है।

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज दिसंबर 2025 सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट अपने हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएसआई सीएस एग्जाम 22 दिसंबर से शुरू होंगे। एग्जाम के लिए सीएस एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है।
आईसीएसआई एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल प्रोग्राम दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ऑफलाइन होगा। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वे एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और एक वैलिड फोटो आईडी लेकर आएं, नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी। सीएस प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर आईसीएसआई हेल्पलाइन को कॉन्टैक्ट करें।
आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का पता, पेपर कोड, एग्जाम की तारीख और रिपोर्टिंग टाइम जैसी पूरी जानकारी होती है। एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आईसीएसआई सीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
आईसीएसआई ने कहा है कि सीएस दिसंबर एग्जाम के एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए कैंडिडेट उन्हें जल्द से जल्द ऑनलाइन डाउनलोड कर लें। सीएस एग्जाम 22 से 29 दिसंबर, 2025 के बीच आयोजित किए जाएंगे।