Santosh Kumar | December 2, 2025 | 09:11 AM IST | 2 mins read
सीएमए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जहां कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) ने दिसंबर 2025 सेशन के लिए सीएमए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीएमए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट icmai.in पर उपलब्ध हैं, जहां से कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर 2025 एग्जाम तय समय पर होगा।
सीएमए दिसंबर 2025 एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आईसीएमएआई सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम 10 से 17 दिसंबर तक अलग-अलग सेंटर्स पर होंगे। सीएमए फाउंडेशन लेवल एग्जाम सिर्फ 13 दिसंबर को होगा।
आईसीएमएआई के अनुसार, सीएमए इंटरमीडिएट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, और फाइनल परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। आईसीएमएआई सीएमए परीक्षाएं देश भर के सेंटर्स पर होगी।
आईसीएमएआई सीएमए फाउंडेशन लेवल एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पेपर 1 और 2 सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 12 बजे तक होंगे, जबकि पेपर 3 और 4 दोपहर की शिफ्ट में 2 बजे से 4 बजे तक होंगे। प्रवेश पत्र में एग्जाम गाइडलाइंस दी गई हैं।
कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आईसीएमएआई सीएमए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
आईसीएमएआई ने साफ कहा है कि किसी भी कैंडिडेट को हार्ड कॉपी के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं करने दी जाएगी। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, फ़ोटो, एग्जाम सेंटर का पता, तारीख और समय जैसी ज़रूरी जानकारी होती है।