CA Topper List 2025: फाइनल में मुकुंद आगीवाल, फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी, इंटर में नेहा खानवानी ने किया टॉप

Santosh Kumar | November 3, 2025 | 12:25 PM IST | 1 min read

सीए फाइनल सितंबर 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 16.23% रहा, जबकि सीए इंटर सितंबर 2025 के लिए दोनों समूहों का उत्तीर्ण प्रतिशत 10.06% रहा। सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 14.78% रहा।

आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईसीएआई सीए रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आज सीए सितंबर 2025 रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार icai.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। मुकुंद आगीवाल ने इस सत्र की फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करके टॉप किया, जबकि एल राजलक्ष्मी ने फाउंडेशन और नेहा खानवानी ने इंटर में क्रमशः पहला स्थान हासिल किया।

सीए फाइनल सितंबर 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 16.23% रहा, जबकि सीए इंटर सितंबर 2025 के लिए दोनों समूहों का उत्तीर्ण प्रतिशत 10.06% रहा। सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 14.78% रहा।

ICAI CA Final Topper List 2025: सीए फाइनल टॉप रैंक होल्डर्स

आईसीएआई सीए सितंबर फाइनल 2025 परीक्षा के लिए शीर्ष तीन रैंक धारक इस प्रकार हैं-

विवरण

एआईआर 1

एआईआर 2

एआईआर 3

नाम

मुकुंद आगीवाल

तेजस मुंदडा

बकुल गुप्ता

शहर

धामनोद

हैदराबाद

अलवर

रोल नंबर638155

633928

603718

मार्क्स

500

492

489

प्रतिशत %

83.33%

82.00%

81.50%

ICAI CA Inter Topper List 2025: सीए इंटर टॉप रैंक होल्डर्स

आईसीएआई सीए सितंबर इंटर 2025 परीक्षा के लिए शीर्ष तीन रैंक धारक इस प्रकार हैं-

विवरण

एआईआर 1

एआईआर 2

एआईआर 3

नाम

नेहा खानवानी

कृति शर्मा

अक्षत बीरेंद्र नौटियाल

शहर

जयपुर

अहमदाबाद

मुंबई

रोल नंबर

168561

101039

243231

मार्क्स

505

503

500

प्रतिशत %84.17%83.83%83.33%

Also readICAI CA September Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर, फाइनल रिजल्ट जारी, icai.nic.in पर चेक करें स्कोरकार्ड

ICAI CA Foundation Topper List 2025: सीए फाउंडेशन टॉप रैंक होल्डर्स

आईसीएआई सीए सितंबर फाउंडेशन 2025 परीक्षा के लिए शीर्ष तीन रैंक धारक इस प्रकार हैं-

विवरण

एआईआर 1

एआईआर 2

एआईआर 3

नाम

एल राजलक्ष्मी

प्रेम अग्रवाल

नील राजेश शाह

शहर

चेन्नई

सूरत

मुंबई

रोल नंबर421000

499411

435828

मार्क्स

360

354

353

प्रतिशत %

90%

88.50%

88.25%

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications