Santosh Kumar | December 22, 2025 | 09:50 AM IST | 2 mins read
कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

नई दिल्ली: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सेशन की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा 31 दिसंबर, 2025 से 7 जनवरी, 2026 तक आयोजित की जाएगी। एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट दिसंबर का एडमिट कार्ड जारी करेगी। रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in से अपना यूजीसी नेट हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। यूजीसी नेट 2025 एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है।
यूजीसी नेट सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। एनटीए ने अभी तक ऑफिशियल तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, शिफ्ट, सेंटर का पता और रिपोर्टिंग समय जैसी जरूरी जानकारी होगी।
यूजीसी नेट 2025 परीक्षा का शेड्यूल 17 दिसंबर को जारी किया गया। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में दो शिफ्ट में होगी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से एनटीए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे-
सब्जेक्ट-वाइज डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। एग्जाम पैटर्न के अनुसार, यूजीसी नेट में दो पेपर होंगे। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी और फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी) ले जाना जरूरी है।