Saurabh Pandey | December 12, 2025 | 02:05 PM IST | 1 min read
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रोविजनल मेरिट सूची जारी कर, अभ्यर्थियों को आवंटित कोचिंग संस्थान उनकी एसएसओ आईडी पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

नई दिल्ली : राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 की अंतरिम मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट sje.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार व्यावसायिक पाठ्यक्रमों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पात्र छात्रों को निःशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान करती है।
सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना की अंतरिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है, और उम्मीदवारों को अपने एसएसओ आईडी के आधार पर आवंटित संस्थान के अनुसार तीन कोचिंग संस्थानों में से किसी एक को चुनने का विकल्प दिया गया है।
उम्मीदवारों को 15 दिसंबर, 2025 तक एक विकल्प चुनना होगा। यदि कोई उम्मीदवार कोई विकल्प नहीं चुनता है, तो उसकी सहमति मान ली जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार सहमति नहीं देता है, तो सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में रिक्त सीटों को मेरिट के आधार पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वतः भर दिया जाएगा।
इस योजना के अन्तर्गत सत्र 2025-26 के लिए जारी मुख्य मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को इसी शैक्षणिक सत्र में विभाग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक उनको आवंटित कोचिंग संस्थान के सूचीबद्ध किसी भी केन्द्र में अपनी सुविधानुसार आधार आधारित बायोमैट्रिक पहचान (फिंग्रर प्रिट/आईरिश स्कैन / फेस रिकॉग्न्शिन) के माध्यम से जॉइन करना होगा।