NID DAT Admit Card 2026: एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड admissions.nid.edu पर जारी, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | December 11, 2025 | 05:14 PM IST | 2 mins read

एनआईडी डीएटी 2026 प्रीलिम्स परीक्षा उम्मीदवारों की डिजाइन, रचनात्मकता, अवलोकन और संचार कौशल का आंकलन करने के लिए डिजाइन की गई है। परीक्षा में दो भाग होंगे: भाग ए और भाग बी।

एनआईडी डीएटी परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  (आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईडी डीएटी परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) ने डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। बीडिज. और एमडिज. कार्यक्रमों के लिए एनआईडी डीएटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

एनआईडी डीएटी प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, आवंटित एनआईडी डीएटी 2026 परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रिपोर्टिंग समय, आवेदन संख्या, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा तिथि और समय, रोल नंबर आदि जैसी जानकारी दी गई है।

NID DAT Admit Card 2026: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  1. एनआईडी की आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाएं।
  2. एनआईडी डीएटी 2026 एडमिट कार्ड प्रीलिम्स लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब लॉगिन फील्ड में अपना पंजीकृत ईमेल पता और जन्मतिथि दर्ज करें।
  4. अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए विवरण सबमिट करें।
  5. अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं।

NID DAT Exam 2026: परीक्षा तिथि

एनआईडी डीएटी 2026 की प्रारंभिक परीक्षा 21 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली है। यह परीक्षा भारत भर में स्थित एनआईडी परिसरों में स्नातक और स्नातकोत्तर डिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

NID DAT 2026 प्रारंभिक परीक्षा भारत के 17 शहरों में आयोजित की जाएगी। इसका विवरण NID DAT एडमिट कार्ड में दिया जाएगा। ये शहर -अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जोरहाट, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली और पटना हैं।

NID DAT 2026: परीक्षा पैटर्न

एनआईडी डीएटी 2026 प्रीलिम्स परीक्षा उम्मीदवारों की डिजाइन, रचनात्मकता, अवलोकन और संचार कौशल का आंकलन करने के लिए डिजाइन की गई है। परीक्षा में दो भाग होंगे: भाग ए और भाग बी।

भाग ए में 25 अंकों के 19 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जबकि भाग बी में 75 अंकों के 5 व्यक्तिपरक प्रश्न होंगे। उम्मीदवार अपने एनआईडी 2026 एडमिट कार्ड पर स्टूडियो टेस्ट की सटीक परीक्षा अवधि और अन्य निर्देश देख सकते हैं।

Also read UPSC NDA-NA 2026: यूपीएससी एनडीए-एनए 1 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

NID DAT 2026: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाता है। एनआईडी डीएटी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है- प्रारंभिक और मुख्य। प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग डिजाइन संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर डिजाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications