SNAP Registration 2025: सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, एग्जाम शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | November 20, 2025 | 09:43 AM IST | 2 mins read

स्नैप स्कोर का उपयोग 17 सिम्बायोसिस संस्थानों में एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए किया जाता है।

स्नैप 2025 परीक्षा 6, 14 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
स्नैप 2025 परीक्षा 6, 14 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी (SIU) की ओर से 20 नवंबर को सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.snaptest.org के माध्यम से स्नैप 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों (एससी/ एसटी के लिए 45%) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) से समकक्षता प्रमाणपत्र हासिल करने वाले विदेशी डिग्री धारक स्नैप 2025 के लिए पात्र हैं।

स्नैप 2025 रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में कैंडिडेट को 2,250 रुपये और प्रत्येक कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त 1,000 रुपये का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान करना होगा। स्नैप 2025 परीक्षा देश के 79 शहरों में 6, 14 और 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। एसआईयू तीन बार स्नैप परीक्षा आयोजित करता है।

Also readIIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने मैनेजमेंट में पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया, 16 फरवरी लास्ट डेट

परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर में कुल तीन सेक्शन शामिल होंगे। जनरल इंग्लिश से 15 प्रश्न, एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग से 25 प्रश्न और क्वांटिटेटिव, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड डाटा सफिशिएंसी से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्नैप एडमिट कार्ड snaptest.org पर जारी किया जाएगा। स्नैप परीक्षा 1 के लिए प्रवेश पत्र 28 नवंबर से, SNAP परीक्षा 2 के लिए 8 दिसंबर से और SNAP परीक्षा 3 के लिए 15 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। प्रवेश पत्र और मूल फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है।

SNAP 2025 Registration Last Date: आवेदन कैसे करें?

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट snaptest.org पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध, ‘अप्लाई नाउ’ टैब पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें, फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • स्नैप 2025 फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications