UPESSC: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित, पात्रता मानदंड जानें

Abhay Pratap Singh | November 20, 2025 | 08:47 AM IST | 1 min read

यूपीईएसएससी चेयरमैन के पद पर नियुक्त उम्मीदवार को 1,75,000 के मासिक वेतन के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा निर्धारित भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

यूपीईएसएससी चेयरमैन पोस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीईएसएससी चेयरमैन पोस्ट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी के अनुसार, बायोडाटा के साथ ऑफलाइन माध्यम में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2025 (शाम 6:00 बजे) है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त अध्यक्ष कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक (इनमें से जो भी पहले हो) पद पर बने रहेंगे। प्रोफेसर कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद से अभी तक यूपीईएसएससी के अध्यक्ष का पद खाली है।

नोटिस में कहा गया, इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र और बायोडाटा पंजीकृत डाक द्वारा “विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग अनुभाग-5 नवीन भवन, कक्ष संख्या-40, उ०प्र० शासन, लखनऊ” के नाम से भेजें। आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी संलग्न करना होगा।

Also readIIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने मैनेजमेंट में पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया, 16 फरवरी लास्ट डेट

अधिसूचना के अनुसार, “शिक्षा सेवा चयन आयोग में 01 अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप के साथ आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 10.12.2025 तक होगी।” अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रार्थना पत्रों (बायोडाटा) पर विचार नहीं किया जाएगा।

UPESSC Chairman Post Recruitment: पात्रता मानदंड

  • राज्य सरकार के प्रमुख सचिव का पद या उसके समकक्ष पद पर हो या रहा हो। या
  • किसी विश्वविद्यालय का कुलपति हो या रहा हो। या
  • किसी विश्वविद्यालय का न्यूनतम 10 वर्ष तक आचार्य हो या रहा हो और जिसके पास कम से कम 03 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव हो।

अध्यक्ष पद पर नियुक्त उम्मीदवार को 1,75,000 के मासिक वेतन के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा निर्धारित भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। आयु सीमा, अर्हताएं और आवेदन पत्र का प्रारूप संबंधित अधिक जानकारी के लिए उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.uphed.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications