ICSI CSEET Result Nov 2025: सीएसईईटी नवंबर रिजल्ट आज दोपहर 2:00 बजे icsi.edu पर होगा जारी, लेटेस्ट अपडेट जानें

Abhay Pratap Singh | November 20, 2025 | 07:46 AM IST | 1 min read

आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा के विषयवार अंकों का विवरण परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा 8 और 10 नवंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा 8 और 10 नवंबर को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) आज नवंबर 2025 के लिए सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) का परिणाम जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर दोपहर 2:00 बजे से अपना आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 रिजल्ट जांच सकेंगे।

कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा नवंबर 2025 परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा के विषयवार अंकों का विवरण परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

नोटिस में कहा गया, “सीएसईईटी नवंबर 2025 सत्र का औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट, परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट (www.icsi.edu) पर अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि उम्मीदवार इसे अपने संदर्भ, उपयोग और रिकॉर्ड के लिए डाउनलोड कर सकें।” उम्मीदवारों को रिजल्ट की हार्डकॉपी नहीं भेजी जाएगी।

Also readAIIMS INICET Result 2025: एम्स आईएनआई सीईटी जनवरी रिजल्ट aiimsexams.ac.in पर जारी, 32,374 उम्मीदवार उत्तीर्ण

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “08 नवंबर 2025 और 10 नवंबर 2025 को आयोजित सीएसईईटी का परिणाम गुरुवार, 20 नवंबर 2025 को दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा।” सीएसईईटी नवंबर 2025 परीक्षा रिमोट प्रोक्टर्ड मोड में आयोजित की गई थी।

सीएसईईटी परीक्षा व्यवसाय संचार, कानूनी योग्यता, आर्थिक एवं व्यावसायिक वातावरण और समसामयिक मामलों जैसे चार वर्गों में उम्मीदवारों की क्षमता का आकलन करने के लिए किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा सीएस कार्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य परीक्षा है।

ICSI CSEET November 2025 Result: डाउनलोड करें

निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें:

  • आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘सीएसईईटी रिजल्ट नवंबर 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सीएसईईटी नवंबर 2025 रिजल्ट जांचें और इसे डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications