SHRESHTA NETS Exam City Slip 2026: एनटीए श्रेष्ठ नेट्स सिटी स्लिप nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

Abhay Pratap Singh | December 12, 2025 | 03:24 PM IST | 2 mins read

श्रेष्ठ नेट्स 2026 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

श्रेष्ठ नेट्स 2026 परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
श्रेष्ठ नेट्स 2026 परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने श्रेष्ठ नेट्स 2026 परीक्षा (SHRESHTA NETS 2026 Exam) के लिए शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in पर जाकर एनटीए श्रेष्ठ नेट्स सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

श्रेष्ठ नेट्स 2026 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। छात्र श्रेष्ठ एनईटीएस शहर सूची लिस्ट में अपने परीक्षा केंद्र वाले शहर सहित अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “सिटी अलॉटमेंट उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित किए गए एग्जाम सिटी सिर्फ एक शुरुआती जानकारी है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा।”

परीक्षा एजेंसी द्वारा 21 दिसंबर, 2025 (रविवार) को देश भर में 106 केंद्रों पर SHRESHTA (NETS) 2026 परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर श्रेष्ठ नेट्स 2026 एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।

Also readPariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, अब तक 8 लाख से अधिक आवेदन, जानें लास्ट डेट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जारी सूचना में कहा, यह श्रेष्ठ नेट्स 2026 के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। एनटीए श्रेष्ठ नेट्स एडमिट कार्ड 2026 उचित समय पर एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

श्रेष्ठ नेट्स 2026 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है, इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एनटीए श्रेष्ठ पोर्टल exams.nta.nic.in/shreshta पर विजिट कर सकते हैं।

SHRESHTA (NETS) 2026 के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक करने में समस्या होने पर 011-40759000, 011-69227700 पर या shreshta@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

SHRESHTA NETS 2026 Exam City Slip: डाउनलोड करें

कैंडिडेट निम्नलिखित चरणों का पालन करके श्रेष्ठ नेट्स 2026 सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • डायरेक्ट लिंक exams.nta.nic.in/shreshta पर विजिट करें।
  • फिर, ‘सिटी इंटिमेशन फॉर श्रेष्ठ नेट्स’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • एनटीए श्रेष्ठ नेट्स 2026 एग्जाम सिटी स्लिप जांचें व डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications