Abhay Pratap Singh | June 10, 2024 | 02:49 PM IST | 2 mins read
एसजीपीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए कैंडिडेट https://sgpgims.org.in/index.html पर जाकर विज्ञापन देख सकते हैं।
नई दिल्ली: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (SGPGI) लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, जूनियर इंजीनियर, तकनीशियन, तकनीकी सहायक, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
एसजीपीजीआई मेडिकल भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 8 जून से ऑनलाइन माध्यम में शुरू की गई है। उम्मीदवारों के लिए शुल्क भुगतान और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून 2024 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसजीपीजीआई लखनऊ में विभिन्न पदों पर कुल 419 रिक्तियां भरी जाएंगी।
आवेदन फॉर्म भरने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को 1180 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों से 750 रुपये शुल्क लिया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ यूपीआई के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं।
एसजीपीजीआई नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता संबंधित जानकारी पढ़ लेनी चाहिए।
नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम में डिप्लोमा के साथ 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर टेलीकॉम पद के लिए दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के साथ 2 वर्ष का अनुभव हो। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। एसजीपीजीआई लखनऊ नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य पदों पर भर्ती संबंधित शैक्षणिक योग्यता ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर इंजीनियर टेलीकॉम का 1 पद, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 9 पद, स्टेनोग्राफर के 20 पद, रिसेप्शनिस्ट के 19 पद, नर्सिंग ऑफिसर के 260 पद, पर्फ्युज़निस्ट के 5 पद, टीचिंग रेडियोलॉजी के 15 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 23 पद, तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) के 9 पद, तकनीकी सहायक (न्यूरो-ओटोलॉजी) के 2 पद, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 2 पद, जूनियर व्यावसायिक चिकित्सक के 2 पद, न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट के 7 पद, तकनीशियन (डायलिसिस) के 37 और स्वच्छता निरीक्षक ग्रेड-1 के 8 पद भरे जाएंगे।
एसजीपीजीआई लखनऊ भर्ती 2024 के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं: