UP Panchayat Sahayak Recruitment 2024: यूपी पंचायत सहायक के 4821 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 15 जून से शुरू

Abhay Pratap Singh | June 9, 2024 | 02:51 PM IST | 2 mins read

उत्तर प्रदेश पंचायती राज पंचायत सहायक आवेदन फॉर्म 2024 भरने के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

यूपी पंचायत सहायक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
यूपी पंचायत सहायक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग की ओर से यूपी पंचायत सहायक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपी की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

जारी अधिसूचना के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2024 से शूरू होगी। यूपी पंचायत सहायक भर्ती 2024 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। कैंडिडेट लास्ट डेट तक ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

यूपी पंचायत सहायक भर्ती के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक के 4,821 रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों का चयन हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक आयु वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।

Also readUPUMS Nursing Officer Answer Key 2024: यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा आंसर की upums.ac.in पर जारी

पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही आवेदक उसी ग्राम सभा का निवासी होना चाहिए, जिस ग्राम सभा के लिए वह आवेदन कर रहा है।

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UP Panchayat Sahayak Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर 15 जून से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, डाउनलोड आवेदन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कैंडिडेट को अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications