यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी।
Saurabh Pandey | June 7, 2024 | 01:57 PM IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब यूपीयूएमएस की आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की आंसर के संबंध में कोई भी सुझाव या आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2024 तक है। यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर आंसर की डाउनलोड करके उम्मीदवार परीक्षा में अपने प्रदर्शन का अनुमान लगा सकते हैं।
आंसर की के खिलाफ प्राप्त किसी भी वैध आपत्ति पर विचार करने के बाद विषय विशेषज्ञों का पैनल इसकी जांच करेगा, यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा।
यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत कुल 535 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। रिक्तियों की कैटेगरी वाइज संख्या नीचे देख सकते हैं-