UPUMS Nursing Officer Answer Key 2024: यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा आंसर की upums.ac.in पर जारी

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी।

यूपीयूएमएस सैफई में कुल 535 नर्सिंग अधिकारी पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)
यूपीयूएमएस सैफई में कुल 535 नर्सिंग अधिकारी पदों को भरने के लिए प्रक्रिया चल रही है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 7, 2024 | 01:57 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस), सैफई ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब यूपीयूएमएस की आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा की आंसर के संबंध में कोई भी सुझाव या आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2024 तक है। यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर आंसर की डाउनलोड करके उम्मीदवार परीक्षा में अपने प्रदर्शन का अनुमान लगा सकते हैं।

आंसर की के खिलाफ प्राप्त किसी भी वैध आपत्ति पर विचार करने के बाद विषय विशेषज्ञों का पैनल इसकी जांच करेगा, यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो आंसर की को संशोधित किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Also read IBPS RRB CRP XIII 2024: आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII के लिए नोटिफिकेशन जारी, कल से ibps.in पर करें पंजीकरण

UPUMS Nursing Officer Answer Key 2024: डाउनलोड का तरीका

  • सबसे पहले यूपीयूएमएस की आधिकारिक वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर नर्सिंग ऑफिसर भर्ती सीबीटी 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने परीक्षा क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट लें।
  • उत्तर कुंजी के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति हो तो 10 जून 2024 तक जमा करें।

UPUMS Nursing Officer Recruitment: कैटेगरी वाइज रिक्तियों की संख्या

यूपीयूएमएस नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के तहत कुल 535 पदों पर पात्र उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। रिक्तियों की कैटेगरी वाइज संख्या नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 200 पद
  • ओबीसी - 165 पद
  • एससी - 109 पद
  • एसटी - 11 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 50 पद

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications