एसजीपीजीआई लखनऊ भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 24, 2024 | 11:41 AM IST
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश स्थित एसजीपीजीआई लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, तकनीशियन, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम में आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि कल यानी 25 जून तय की गई है।
उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ में कुल 419 रिक्तियां भरी जाएंगी।
पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता कक्षा 12वीं, इंजीनियरिंग, स्नातक, कंप्यूटर नॉलेज, बीएससी नर्सिंग/ पोस्ट बेसिक नर्सिंग मांगी गई है। आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,180 रुपये और एससी/ एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एसजीपीजीआई नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, रिजर्व वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
सभी पदों के लिए सामान्य भर्ती परीक्षा (CRT) आयोजित की जाएगी। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार लेवल-4 से लेवल-7 के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
एसजीपीजीआई लखनऊ भर्ती 2024 के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: