Abhay Pratap Singh | March 18, 2024 | 03:37 PM IST | 2 mins read
सेबी ग्रेड ए भर्ती के लिए आवेदन करने वाले वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के 97 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। सेबी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2024 के तहत योग्य उम्मीदवारों के लिए 13 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
सेबी द्वारा कुल 97 असिस्टेंट मैनेजर की रिक्तियों में से जनरल के 62 पद, लीगल के 5 पद, आईटी के 24, इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) के 2 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा शेष पदों पर रिसर्च और आधिकारिक भाषा विभागों में भर्ती की जाएगी। हालाँकि, सेबी ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की है।
सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
सेबी असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,500 रुपये से 89,150 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 13 अप्रैल से आवेदन कर सकते हैं:
सेबी ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर 2024 भर्ती के लिए चरण-1 और चरण-2 ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चरण-1 परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। चरण-1 परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को ही चरण-2 परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।