Abhay Pratap Singh | March 18, 2024 | 02:46 PM IST | 1 min read
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 से 28 मार्च तक किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आज यानी 18 मार्च को सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 22 मार्च के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। सीयूईटी पीजी एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 का आयोजन 11 से 28 मार्च तक किया जाएगा। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 19, 20 और 21 मार्च को आयोजित होने वाली सीयूईटी पीजी परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी। सीयूईटी पीजी 2024 हाल टिकट में नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रोल नंबर, परीक्षा का विषय, परीक्षा की अवधि, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा केंद्र कोड समेत अन्य जानकारी दी गई है। हाल टिकट में गड़बड़ी होने पर उम्मीदवारों को परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करना होगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर 22 मार्च की सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सीयूईटी पीजी परीक्षा 22 मार्च का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में किया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड के साथ एक पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड/ आधार कार्ड आदि ले जाना होगा। बता दें कि एनटीए द्वारा डाक के माध्यम से सीयूईटी पीजी 2024 एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
विदेशी कॉलेजों से कानून की डिग्री वाले भारतीय नागरिक परीक्षा की तारीखों, समयसारणी जैसी अन्य जानकारी के लिए बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट barcouncilofindia.org पर जारी शेड्यूल देख सकते हैं।
Santosh Kumar