एसओएफ आईएमओ की भाषा अंग्रेजी होगी और परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
Saurabh Pandey | April 21, 2025 | 10:39 AM IST
नई दिल्ली : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) हर वर्ष देश भर के स्कूलों में कक्षा 1 से 12 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) आयोजित करता है।
इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड मैथमैटिकल रीजनिंग और लॉजिकल एप्टीट्यूड में छात्रों के ज्ञान और कौशल का आंकलन करता है, इसका पाठ्यक्रम छात्रों को गणित में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।
एसओएफ इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा।
एसओएफ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 के छात्र अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) के लिए पात्र हैं। किसी विशेष कक्षा के छात्र केवल उसी कक्षा के ओलंपियाड के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
आईएमओ की लेवल 2 परीक्षा में केवल कक्षा 3 से 12 तक के छात्र ही भाग लेने के पात्र हैं। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए कोई लेवल 2 परीक्षा नहीं है। लेवल 1 परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षावार शीर्ष 5% छात्रों को लेवल 2 परीक्षा के लिए चुना जाता है।
आईएमओ लेवल 1 और 2 के लिए पाठ्यक्रम में बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, रैखिक समीकरण, अंतर समीकरण, सीमा और व्युत्पन्न (Derivative), पूर्णांक और संभावना सहित विभिन्न विषय शामिल हैं।
स्थान | छात्रवृत्ति | पुरस्कारों/छात्रवृत्तियों की संख्या |
---|---|---|
प्रथम | 50,000 रुपये + अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र | 12 |
द्वितीय | 25,000 रुपये + अंतरराष्ट्रीय रजत पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र | 12 |
तृतीय | 10,000रुपये + अंतरराष्ट्रीय कांस्य पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र | 12 |