SOF IMO 2025: एसओएफ इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड क्या है? एलिजिबिलिटी, फीस, एग्जाम डेट; पैटर्न जानें

Saurabh Pandey | April 21, 2025 | 10:39 AM IST | 1 min read

एसओएफ आईएमओ की भाषा अंग्रेजी होगी और परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

एसओएफ आईएमओ परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसओएफ आईएमओ परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) हर वर्ष देश भर के स्कूलों में कक्षा 1 से 12 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड (आईएमओ) आयोजित करता है।

इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड मैथमैटिकल रीजनिंग और लॉजिकल एप्टीट्यूड में छात्रों के ज्ञान और कौशल का आंकलन करता है, इसका पाठ्यक्रम छात्रों को गणित में अपनी शैक्षणिक प्रतिभा की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

SOF IMO 2025: आवेदन शुल्क

एसओएफ इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलंपियाड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा।

SOF IMO 2025: लेवल 1 पात्रता मानदंड

एसओएफ द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 12 के छात्र अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड (आईएमओ) के लिए पात्र हैं। किसी विशेष कक्षा के छात्र केवल उसी कक्षा के ओलंपियाड के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

SOF IMO 2025: लेवल 2 पात्रता मानदंड

आईएमओ की लेवल 2 परीक्षा में केवल कक्षा 3 से 12 तक के छात्र ही भाग लेने के पात्र हैं। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए कोई लेवल 2 परीक्षा नहीं है। लेवल 1 परीक्षा में भाग लेने वाले कक्षावार शीर्ष 5% छात्रों को लेवल 2 परीक्षा के लिए चुना जाता है।

Also read JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस के लिए 23 अप्रैल से jeeadv.ac.in पर शुरू होगा पंजीकरण; परीक्षा तिथि जानें

SOF IMO 2025 Exam Dates: परीक्षा तिथियां

  • एसओएफ आईएमओ लेवल 1 परीक्षा 1 - 12 नवंबर 2025
  • लेवल 1 परीक्षा 2 - 28 नवंबर
  • लेवल 1 परीक्षा 3 - 12 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी है।

SOF IMO 2025: आईएमओ लेवल 1, 2 पाठ्यक्रम

आईएमओ लेवल 1 और 2 के लिए पाठ्यक्रम में बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, रैखिक समीकरण, अंतर समीकरण, सीमा और व्युत्पन्न (Derivative), पूर्णांक और संभावना सहित विभिन्न विषय शामिल हैं।

SOF IMO 2025: रैंकवाइज छात्रवृत्तियां

स्थान
छात्रवृत्ति
पुरस्कारों/छात्रवृत्तियों की संख्या
प्रथम
50,000 रुपये + अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र
12
द्वितीय
25,000 रुपये + अंतरराष्ट्रीय रजत पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र
12
तृतीय
10,000रुपये + अंतरराष्ट्रीय कांस्य पदक + उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रमाण पत्र
12

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications