Haryana Schools Closed: स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा ने ‘लू’ के चलते स्कूल बंद करने संबंध में मेमो किया जारी

भीषण गर्मी और लू के चलते शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी करने का अधिकार दिया है।

हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 20, 2024 | 11:13 AM IST

नई दिल्ली: स्कूल शिक्षा विभाग, हरियाणा ने लू के चलते राज्य में स्कूल बंद करने के संबंध में एक मेमो जारी किया है। गर्मी के कारण स्कूल बंद करने का निर्णय प्रत्येक जिले में उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा। यह निर्णय जिले के सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि, उपायुक्त अपने-अपने जिलों में मौसम की स्थिति का आकलन करें। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) से सलाह करने के बाद, यदि आवश्यक हो तो स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।

Background wave

मेमो में आगे कहा गया कि यह निर्णय 31 मई 2024 तक उपायुक्तों द्वारा लिया जा सकता है। उपायुक्तों को किसी भी स्कूल को बंद करने के निर्णय के बारे में मेल आईडी academicceilhry@gmail.com और psdsestaff@yahoo.com के माध्यम से विभाग को सूचित करना होगा।

Also readRBSE 12th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड 12th रिजल्ट आज 12.15 बजे, डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स जानें

डीपीआर हरियाणा ने सोशल साइट ‘एक्स’ पर लिखा कि, “भीषण गर्मी और लू के चलते शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपायुक्तों को स्कूलों में छुट्टी करने का अधिकार दिया है। वे डीईओ और डीईईओ के परामर्श से अपने जिला के स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं। उनके पास 31 मई तक यह अधिकार रहेगा।”

डीपीआर हरियाणा ने 17 मई को किए गए एक अन्य पोस्ट में बताया कि, “हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। सभी स्कूल 1 जुलाई से पहले की भांति खोले जाएंगे।”

Heatwave 2024: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों पर पड़ा असर

  • झारखंड में गर्मी के कारण कक्षा 8वीं तक के स्कूल अगली सूचना तक बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होंगी।
  • त्रिपुरा सरकार ने भी भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टियों को तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है।
  • हिमाचल प्रदेश में ऊना जिला प्रशासन ने 13 मई से सभी प्राथमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का समय गर्मी के चलते बदल दिया है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications