Delhi DELED 2024 Exam Schedule: दिल्ली डीएलएड परीक्षा शेड्यूल scertdelhi.admissions.nic.in पर जारी

दिल्ली डीएलएड 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और इसकी अवधि 2 घंटे होगी।

दिल्ली डीएलएड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
दिल्ली डीएलएड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 17, 2024 | 03:57 PM IST

नई दिल्ली : राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), दिल्ली ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (दिल्ली डीएलएड) 2024 परीक्षा की तिथि की घोषित कर दी है। दिल्ली डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।

दिल्ली डीएलएड एडमिट कार्ड 26 मई 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। दिल्ली डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।

Delhi DElEd 2024 Exam Schedule: परीक्षा तिथि

एससीईआरटी की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली डीएलएड सीबीटी परीक्षा 30 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उनके एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Delhi DElEd 2024 Exam Schedule Date: परीक्षा पैटर्न

दिल्ली डीएलएड कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) में 150 अंकों के कुल 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और इसकी अवधि 2 घंटे होगी। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा। प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होना होगा।

Also read DSSSB Exam 2024: डीएसएसएसबी जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए टियर-2 एग्जाम शेड्यूल जारी

डी.एल.एड में प्रवेश के लिए पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक/योग्यता के आधार पर होगा। केवल वे उम्मीदवार जो पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं और प्रवेश परीक्षा (सीबीटी) में अच्छी रैंक होगी, उन्हें प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications