SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई एससीओ भर्ती पंजीकरण शुरू, पात्रता मानदंड, शुल्क जानें

Saurabh Pandey | October 28, 2025 | 02:55 PM IST | 2 mins read

एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। आवेदन पत्र जमा भरने से पहले उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना जरूर चेक करना चाहिए।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (एससीओ) के 103 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर, 2025 तक है।

एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा पद के अनुसार अलग-अलग है। उम्मीदवारों की पदानुसार न्यूनतम आयु 25, 28, 30 और 35 वर्ष, जबकि पदानुसार अधिकतम आयु 35, 40, 42 और 50 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र जमा भरने से पहले उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना जरूर चेक करना चाहिए।

SBI SCO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एसबीआई एससीओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क 750 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

SBI SCO Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के तहत कुल 103 पदों पर रिक्तियां जारी की गई हैं। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • हेड- 1 पद
  • जोनल हेड- 4 पद
  • रीजनल हेड- 7 पद
  • रिलेशनशिप मैनेजर- 19 पद
  • इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट- 46 पद
  • प्रोजेक्ट डेवलमेंट मैनेजर- 2 पद
  • सेंट्रल रिसर्च टीम- 2 पद

SBI SCO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यताएं

एसबीआई एससीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित विषय में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

Also read RPSC Statistical Officer Vacancy 2025: राजस्थान सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर आवेदन शुरू, अंतिम तिथि जानें

SBI SCO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एसबीआई एससीओ भर्ती चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थी की शॉर्टलिस्टिंग के बाद व्यक्तिगत / टेलीफोनिक / वीडियो इंटरव्यू और सीटीसी वार्ता के एक या अधिक राउंड शामिल होंगे।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में क्वालीफाइंग अंक बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सीटीसी वार्ता - इंटरव्यू के समय या इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों के साथ एक-एक करके सीटीसी वार्ता अलग-अलग की जाएगी।

चयन के लिए मेरिट सूची केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि एक से अधिक अभ्यर्थी कट-ऑफ अंक प्राप्त करते हैं, तो ऐसे अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में उनकी आयु के अनुसार स्थान दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications