SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द होगा जारी

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 200 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 15, 2024 | 04:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा जल्द प्रारंभिक परीक्षा के लिए एसबीआई क्लर्क परिणाम 2024 जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार जूनियर एसोसिएट प्रीलिम्स परिणाम आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर देख सकते हैं।

एसबीआई क्लर्क प्री एग्जाम 2024 का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। एसबीआई क्लर्क 2024 के माध्यम से बैंक में कुल 8,283 जूनियर एसोसिएट के पद भरे जाएंगे।

एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को चयन के लिए नहीं जोड़ा जाएगा, केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। बता दें कि मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2024 में किया जाएगा।

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई थी। पेपर में तीन खंड अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता को शामिल किया गया था। वहीं, एसबीआई क्लर्क मेन एग्जाम 200 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा।

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आधिकारिक घोषणा के बाद अपना परिणाम देख सकते हैं:

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • इसके बाद करियर लिंक पर क्लिक करें।
  • ज्वाइन एसबीआई पर जाएं और फिर करंट ओपनिंग्स पर जाएं।
  • अब जूनियर एसोसिएट्स भर्ती टैब पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रिजल्ट लिंक खोलें और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट जांचें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications