SBI Clerk Prelims: एसबीआई जेए प्रीलिम्स एग्जाम में सफल उम्मीदवार ही एसबीआई मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
Abhay Pratap Singh | March 26, 2025 | 03:19 PM IST
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी किया जा सकता है। एसबीआई की घोषणा के बाद जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई क्लर्क 2025 प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एसबीआई जूनियर एसोसिएट रिजल्ट sbi.co.in/web/careers पर भी देखा जा सकता है। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार ही एसबीआई मुख्य परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे।
आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 10 अप्रैल, 2025 है। प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे।” प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी।
एसबीआई जूनियर एसोसिएट मुख्य परीक्षा 2025 में कुल 200 अंकों के लिए 190 प्रश्न पूछे जाएंगे। एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम की अवधि 2 घंटे 40 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा की तरह गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग है। मुख्य परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।
बता दें कि, अभी तक आधिकारिकतौर पर एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट तिथि की पुष्टि नहीं की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट के कुल 13,735 पद भरे जाएंगे। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए कैंडिडेट आधिकारिक SBI वेबसाइट https://sbi.co.in पर विजिट कर सकते हैं।