Santosh Kumar | June 12, 2025 | 06:25 PM IST | 1 min read
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर की शाखाओं में 13,735 पदों को भरा जाएगा। मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई।
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने आज यानी 12 जून 2025 को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2025 जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब अपने सेक्शन-वाइज और कुल स्कोर देख सकते हैं। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। यह रिजल्ट एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण है।
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर की शाखाओं में 13,735 पदों को भरा जाएगा। मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को देशभर के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा में कुल 190 प्रश्न थे, जिसके लिए 200 अंक निर्धारित थे।
इस परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग और कंप्यूटर नॉलेज जैसे चार विषयों से सवाल पूछे गए। हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे गए, भर्ती प्रक्रिया 17 दिसंबर शुरू हुई।
लद्दाख के लेह और कारगिल जैसे क्षेत्रों के नतीजे पहले ही जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा बाकी क्षेत्रों के नतीजे कल (11 जून) जारी किए गए। एसबीआई जूनियर एसोसिएट मेन्स रिजल्ट 2025 पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया।
रिजल्ट पीडीएफ के अनुसार, एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की जाती है। चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोरकार्ड 2025 की जांच की जांच कर सकते हैं-