SBI CBO Recruitment 2025: एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन शुल्क, पात्रता मानदंड जानें

एसबीआई सीबीओ 2025 भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें एक ऑनलाइन परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू और एक स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा शामिल है।

एसबीआई सीबीओ ऑनलाइन परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एसबीआई सीबीओ ऑनलाइन परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 9, 2025 | 02:00 PM IST

नई दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी 9 मई से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 29 मई, 2025 तक इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवीरों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

SBI CBO Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

SBI CBO Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता, जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) शामिल है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।

SBI CBO Recruitment 2025: परीक्षा पैटर्न

ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में 120 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों के लिए वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी। वस्तुनिष्ठ परीक्षा के समाप्त के बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षा के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे।

वस्तुनिष्ठ परीक्षा - वस्तुनिष्ठ परीक्षा की अवधि 2 घंटे है और इसमें कुल 120 अंकों के 4 खंड हैं। प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय होगा।

वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test) - वर्णनात्मक परीक्षा की अवधि 30 मिनट है। यह अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होगी, जिसमें कुल 50 अंकों के लिए दो प्रश्न होंगे। इसमें कोई सेक्शनवाइज क्वालीफाइंग अंक नहीं होंगे। कुल मिलाकर न्यूनतम योग्यता अंक हैं और न्यूनतम योग्यता अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।

Also read REET Cut Off 2025: रीट कटऑफ लेवल 1, 2 के लिए कैटेगरी-वाइज जारी; क्वालीफाइंग मार्क्स, निर्धारण कारक जानें

SBI CBO Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

एसबीआई सीबीओ भर्ती की चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू और स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा सहित चार चरण शामिल है। उम्मीदवारों को इन सभी चरणों को पास करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications