SATHEE IBPS 2024: आईआईटी कानपुर ने बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए ‘साथी आईबीपीएस’ लॉन्च किया

Abhay Pratap Singh | August 11, 2024 | 11:30 AM IST | 2 mins read

उम्मीदवार https://ibps.iitk.ac.in/ के माध्यम से या Google Play Store से SATHEE ऐप डाउनलोड करके SATHEE IBPS प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

‘साथी आईबीपीएस’ की शुरुआत शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
‘साथी आईबीपीएस’ की शुरुआत शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए ‘SATHEE IBPS’ की शुरुआत की घोषणा की है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आयोजित बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए ‘साथी आईबीपीएस’ को डिजाइन किया गया है।

SATHEE IBPS प्रोग्राम IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए व्यापक अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है। साथ ही भविष्य में अन्य आईबीपीएस परीक्षाओं को कवर करने के लिए अपने प्रस्तावों का विस्तार करने की योजना बना रहा है।

इच्छुक उम्मीदवार https://ibps.iitk.ac.in/ के माध्यम से या ऐप स्टोर या Google Play Store से SATHEE ऐप डाउनलोड करके SATHEE IBPS प्रोग्राम के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

आईआईटी कानपुर द्वारा लॉन्च ‘साथी आईबीपीएस’ पहल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से शुरू की गई है। इस पहल के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि और दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी के लिए सुलभ बनाना और बैंकिंग पेशेवरों की अगली पीढ़ी को समर्थन देना है।

Also readSATHEE SSC 2024: आईआईटी कानपुर ने एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए ‘साथी एसएससी’ पहल की शुरू

शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव गोविंद जायसवाल ने कहा, “साथी आईबीपीएस प्लेटफॉर्म IBPS की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक शैक्षिक वातावरण बनाने और उनकी भौगोलिक या आर्थिक सीमाओं के बावजूद उनकी महत्वाकांक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा, “मेरा मानना है कि SATHEE IBPS की शुरुआत अभिजात (elite) वर्ग की शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देश भर में छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के हमारे सक्रिय उपयोग का उदाहरण देता है, जो उन्हें न केवल परीक्षाओं के लिए बल्कि एक सफल भविष्य के लिए तैयार करता है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों के साथ संरेखित करता है।”

कार्यक्रम के प्रधान अन्वेषक प्रोफेसर अमेय करकरे ने SATHEE IBPS की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारे AI-संचालित ट्यूशन सिस्टम को शामिल करके SATHEE IBPS एक संरचित शिक्षण अनुभव प्रदान करता है, जो हर छात्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप सहजता से ढल जाता है। जिससे उनकी तैयारी के दौरान व्यक्तिगत सहायता सुनिश्चित होती है।”

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications