Sainik School 2025: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का कल 2 शिफ्ट में आयोजन, जानें टाइमिंग, परीक्षा दिशानिर्देश

एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे।

एनटीए एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनटीए एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 4, 2025 | 04:32 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 5 अप्रैल को कक्षा 6 और 9 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित करेगी। एआईएसएसईई 2025 के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/AISSEE के माध्यम से सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा के दौरान एनटीए के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई)-2025 एनटीए द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए देश भर के सैनिक स्कूलों और नए सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी।

एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। कक्षा 6 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक जबकि कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Sainik School 2025: प्रवेश पत्र अनिवार्य दस्तावेज

एआईएसएसईई 2025 परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में कम से कम 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे। हालाँकि, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई न्यूनतम अंक सीमा नहीं है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है।

Also readAISSEE Admit Card 2025: सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड exams.nta.ac.in पर जारी; परीक्षा तिथि, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

Sainik School Exam Pattern: कक्षा 6 के लिए परीक्षा पैटर्न

छात्र नीचे कक्षा 6 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं-

क्रम

विषय

प्रश्नों की संख्या और अंक/प्रश्न

कुल अंक

अवधि (मिनट)

1

गणित

50 x 3

150

60

2

जीके (एससी व एसएसटी)

25 x 2

50

30

2

भाषा

25 x 2

50

30

4

बौद्धिकता

25 x 2

50

30


कुल

125 प्रश्न

300

150

Sainik School Entrance Exam: कक्षा 9 के लिए परीक्षा पैटर्न

छात्र नीचे कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं-

क्रम

विषय

प्रश्नों की संख्या और अंक/प्रश्न

कुल अंक

अवधि (मिनट)

1

गणित

50 x 4

200

60

2

अंग्रेजी

25 x 2

50

30

3

बौद्धिकता

25 x 2

50

30

4

सामान्य विज्ञान

25 x 2

50

30

5

सामाजिक अध्ययन

25 x 2

50

30


कुल

150 प्रश्न

400

180

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications