RSSB Results 2025: आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर की, रिजल्ट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित; एएनएम कटऑफ भी जारी
Santosh Kumar | October 17, 2025 | 05:29 PM IST | 2 mins read
बोर्ड ने परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया है। आरएसएसबी ने एनएचएम के 4 ट्रेड्स के परिणाम और फाइनल आंसर की जारी की है।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने पीडीएफ प्रारूप में परिणाम घोषित किए हैं। आरएसएसबी ने एनएचएम के चार ट्रेडों की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसके अतिरिक्त, बोर्ड ने एएनएम कटऑफ भी जारी किया है।
कुल 3,058 एएनएम कॉन्ट्रैक्चुअल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। बोर्ड ने 12 मार्च को 2,707 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की अनुशंसा विभाग को प्रस्तुत की, तथा 11 जून को 158 पदों के लिए अनुशंसाएं प्रस्तुत की गईं।
शेष 108 पदों (गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में 105 और अनुसूचित क्षेत्रों में 3) के लिए, परिणाम सूची 12 सितंबर को जारी की गई और पात्र उम्मीदवारों की अनुशंसाएं भेजी गई। अब, 1 उम्मीदवार का संशोधित परिणाम जारी कर विभाग को भेजा गया है।
RSSB Results 2025: एनएचएम फाइनल आंसर की भी जारी
बोर्ड ने नतीजों के साथ ही आरएसएसबी एनएचएम फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है। आरएसएसबी एनएचएम उत्तर कुंजी वेबसाइट पर 'कैंडिडेट कॉर्नर' सेक्शन में आंसर की अनुभाग में उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्थान एनएचएम मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, रैंक, श्रेणी और अंक शामिल हैं। अभ्यर्थियों के आवेदन में दी गई जानकारी और मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है।
RSSB NHM Result 2025: आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आरएसएसबी एनएचएम रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर कैंडिडेट कॉर्नर सेक्शन में रिजल्ट अनुभाग पर क्लिक करें।
- राजस्थान एनएचएम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।
- इसमें कंट्रोल-एफ के जरिए अपने रोल नंबर, नाम की जांच करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एनएचएम और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के तहत विभिन्न पदों को सीधी भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरेगा। आरएसएसबी भर्ती 2025 परीक्षा 2 से 13 जून, 2025 तक आयोजित की गई थी।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट