Abhay Pratap Singh | October 17, 2025 | 11:30 AM IST | 2 mins read
आरएसएसबी जमादार ग्रेड 2 भर्ती 2025 के तहत 72 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने विज्ञापन संख्या 07/2025 के अंतर्गत जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आरएसएसबी जमादार भर्ती के लिए 17 अक्टूबर से 15 नवंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान जमादार ग्रेड 2 भर्ती के माध्यम से कुल 72 पदों को भरा जाएगा, जिसमें नॉन-टीएसपी के 64 और टीएसपी के 8 पद हैं। आरएसएसबी जमादार ग्रेड 2 आवेदन के लिए सामान्य वर्ग/ क्रीमीलेयर के ओबीसी व ईबीसी कैंडिडेट से 600 रुपए तथा नॉन-क्रीमीलेयर के ओबीसी व ईबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी और दिव्यांग से 400 रुपए शुल्क लिया जाएगा।
पात्रता मानदंड के अनुसार, अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। साथ ही, DOEACC द्वारा संचालित “O” लेवल या उच्चतर स्तरीय सर्टिफिकेट कोर्स या NIELIT कंप्यूटर कॉन्सेप्ट सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। आरक्षित उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आरएसएसबी जमादार भर्ती परीक्षा 27 दिसंबर को ऑफलाइन (ओएमआर) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए कराई जाएगी। पेपर में 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काटा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षा और आरक्षण से संबंधित अधिक जानकारी व नवीतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आरएसएसबी की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके राजस्थान जमादार ग्रेड 2 ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं: