RSSB Patwari Merit List 2025: आरएसएसबी पटवारी मेरिट लिस्ट rssb.rajasthan.gov.in जारी, दस्तावेज सत्यापन कल तक

Santosh Kumar | December 13, 2025 | 07:29 PM IST | 2 mins read

पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसके लिए कट-ऑफ मार्क्स तय किए गए हैं।

आरएसएसबी पटवारी मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आरएसएसबी पटवारी मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ मार्क्स rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (आरएसएसबी) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख बदल दी है। 574 उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, जो पहले 15 दिसंबर को होने वाला था, अब 13 और 14 दिसंबर को होगा। आरएसएसबी ने पटवारी भर्ती डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस में शामिल होने के लिए मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं।

वेबसाइट पर डीवी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट है। उम्मीदवारों को डीवी के लिए रेवेन्यू रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आरआरटीआई), जयपुर रोड, अजमेर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच खुद मौजूद रहना होगा।

RSSB Patwari Merit List 2025: कल तक डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाएं

डीवी प्रोग्राम के तहत, 12 दिसंबर को कुल 891 उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई किए गए। 11 दिसंबर को 1025 के मुकाबले 860 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई जबकि 31 पूर्व में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी शामिल हुए।

डीवी प्रोसेस रविवार को भी होगा, 14 दिसंबर को 1,000 से अधिक कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट पहले वेरिफाई नहीं हुए थे, वे भी अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवा सकेंगे।

Also readRSSB Result 2025: सोशल वर्कर भर्ती में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की रिवाइज्ड लिस्ट जारी

RSSB Patwari Merit List 2025: पटवारी मेरिट लिस्ट जारी

बोर्ड ने 17 अगस्त को दो शिफ्ट में कुल 3705 पदों के लिए पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की। एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई जानकारी और मुख्य परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की गई है।

गैर-अनुसूचित और अनुसूचित दोनों क्षेत्रों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए गए हैं। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए दोगुने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसके लिए कट-ऑफ मार्क्स तय किए गए हैं।

4,479 कैंडिडेट को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया क्योंकि उन्होंने 10% से अधिक सवालों के लिए कोई ऑप्शन नहीं भरा था। आवेदन में गलत जानकारी या परीक्षा में अनुचित तरीके अपनाने पर उम्मीदवारी कभी भी रद्द हो सकती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications