Santosh Kumar | January 14, 2026 | 04:33 PM IST | 1 min read
उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच, सीबीएससी बिल्डिंग के सामने, टोडरमल मार्ग, अजमेर में स्थित बोर्ड ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा।

नई दिल्ली: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने पटवारी डायरेक्ट भर्ती 2025 के बारे में जरूरी अपडेट जारी किया है। पहले फेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) प्रोसेस पूरा होने के बाद, बोर्ड ने अब 395 और कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है। इन कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले 15 से 17 जनवरी 2026 तक होना था, लेकिन अब इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। बोर्ड ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
rssb.rajasthan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख बदल दी गई है। पटवारी भर्ती के लिए 395 कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अब 20 जनवरी को होगा।
चुने गए उम्मीदवारों को पोर्टल पर पब्लिश की गई पीडीएफ फाइल में बताई गई डेट को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच, सीबीएससी बिल्डिंग के सामने, टोडरमल मार्ग, अजमेर में स्थित बोर्ड ऑफिस में रिपोर्ट करना होगा।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए, उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर पहले जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ, ऑफलाइन जमा किए गए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (दो कॉपी) लेकर खुद आना होगा।
जारी अधिसूचना के अनुसार, एडिशनल लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को एजुकेशनल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, उम्र का प्रूफ और फोटो आईडी, साथ ही इन डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी भी लानी होगी।
लिखित परीक्षा के नतीजों की घोषणा के बाद, आयोग ने अब उम्मीदवारों के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) की तारीखें घोषित कर दी हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ये टेस्ट 10 फरवरी से शुरू होंगे।
Santosh Kumar